तीन महीने के उच्चतम स्तर पर सोने की कीमतें,चांदी में भी उछाल

मुंबई : आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई है। जानकारों का मानना है कि यह तेज़ी कोरोना के बढ़ते मामलों, लिक्विडिटी उपायों के जारी रहने, कर्ज के दम पर इकोनॉमिक ग्रोथ, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर सहित कई अन्य मामलों के कारण आई है। एमसीएक्स पर सोना आज 313 रुपये की तेजी के साथ खुला,और 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा है।

बता दें कि पिछले सत्र में यह 47676 रुपये पर बंद हुआ था और आज सुबह 47989 रुपये पर खुला, यह भाव जून डिलीवरी वाले सोने का है , वहीं अगस्त डिलीवरी वाला सोना भी 360 रुपये की तेजी के साथ 48518 रुपये पर ट्रेड कर रहा है । 10 फरवरी के बाद सबसे उच्चतम स्तर को छू लिया था। बाजार विशेषज्ञ बताते है कि 12 से 15 महीने में यह 56,500 रुपये या इससे ज्यादा के स्तर को छू सकता है।सोने के साथ साथ चाँदी की कीमतों में भी उछाल देखा गया , सुबह के सत्र में चाँदी ने 71855 रुपये का न्यूनतम और 72037 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया।

ALSO READ -  महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को बॉम्बे हाई कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं

Next Post

सीबीएसई कक्षा 12वी की रद्द हो सकतीं हैं परीक्षाएं

Mon May 17 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp नई दिल्ली : सीबीएसई की कक्षा 12वी की परीक्षाओं को लेकर आज बड़ा फ़ैसला आ सकता है , कयास लगाए जा रहें हैं […]
Download (4)

You May Like

Breaking News

Translate »