तूफ़ान “ताउ ते” के बाद स्थिति का जायज़ा लेने गुजरात पहुंचे पीएम, करेंगें समीक्षा बैठक 

अहमदाबाद : चक्रवात ‘‘ताउते’’ ने गुजरात में बेहद तबाही मचाई है। जिसके बाद पीएम मोदी आज वहां स्थिति का जायज़ा लेने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भावनगर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हैलीपैड पर ही उनका स्वागत किया। रूपाणी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावनगर पहुंच गए हैं। वह चक्रवात ताउते से प्रभावित अमरेली, गिर सोमनाथ और भावनगर जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।’’ आपको बतादें कि पीएम आज सभी प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना करने के बाद अहमदाबाद में इस घटना पर एक बैठक भी करेंगे जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

ग़ौरतलब है कि ऊफान ताउते से गुजरात में तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ, बिजली के खंभे तथा पेड़ उखड़ गए तथा कई घरों व सड़कों को भी नुकसान पहुंचा। इस दौरान हुई घटनाओं में करीब 13 लोगों की मौत भी हुई है। चक्रवाती तूफान के कारण 200 से अधिक तालुकाओं में बारिश हुई। एहतियाती तौर पर राज्य सरकार ने पहले ही दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था। मौसम विभाग ने कहा कि ताउते गुजरात के तट से “बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान” के तौर पर आधी रात के करीब गुजरा और धीरे-धीरे कमजोर होकर “गंभीर चक्रवाती तूफान” तथा बाद में और कमजोर होकर अब “चक्रवाती तूफान” में बदल गया है।


आपको बतादें की इस तूफ़ान में करीब 16000 से अधिक घरों को भारी नुक्सान पहुंचा है।  और 40 से 70 ाज़ार करीब पेड़ बिजली के लगें खम्बे गिर गए हैं। जिसकी वजह से हज़ारों गावों में बिजली संकट बना हुआ है। चक्रवात ताउते दोपहर बाद अहमदाबाद जिले की सीमा से लगते हुए उत्तर की तरफ बढ़ गया। इससे पहले और इस दौरान भी यहां लगातार भारी बारिश हुई जिससे शहर के कई इलाकों में घुटनों तक जलभराव हो गया।

You May Also Like