नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने आज बीजापुर जाएंगें अमित शाह

छत्तीसगढ़ में हुए शर्मनाक नक्सली हमले के बाद शहीद जवानों के लिए हर किसी की आंखें नम हैं। ग़ौरतलब है कि नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में शनिवार शाम 700 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को घेरकर नक्सलियों ने हमला किया था। नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और कई जवान लापता भी हैं। इसी लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार बीजापुर जाएंगे, जहां वे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगें। वहीं घायल जवानों से मुलाकात भी करेंगे। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों ने 700 से अधिक जवानों को घेर कर हमला किया। बीजापुर एसपी ने रविवार को बताया कि नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं और कई जवान अब भी लापता हैं। नक्सलियों ने दो दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी लूट लिए। 

इस घटना पर सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने बतया है कि हमारी किसी भी तरह की विफलता होती, तो नक्सली नहीं मारे जाते कई नक्सली मारे गए हैं। मृत नक्सलियों के शवों को ले जाने के लिए तीन ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि अभी ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की सटीक संख्या कहना मुश्किल है, लेकिन अंदाज़ा लगाया जाये तो करीब 25 से 30 नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए हैं। 

ALSO READ -  अजीत सिंह ह्त्या काण्ड में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ दर्ज की चार्जशीट, कुण्टू सिंह,अखंड समेत कइयों के नाम शामिल 

Next Post

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई करेगी जांच : बॉम्बे हाईकोर्ट 

Mon Apr 5 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp ग़ौरतलब है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों पर 100 करोड़ रुपए वसूली मामलें में बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के […]
Download (5)

You May Like

Breaking News

Translate »