निपटा लें अपने बैंक के ज़रूरी काम , अप्रैल में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

मार्च के आखिरी सप्ताह में होली त्योहार पड़ रहा है. ऐसे में बैंकों का छुट्टी है. 29 मार्च से 4 अप्रैल तक सिर्फ सिर्फ दो दिन ही काम होंगे, बाकी दिनों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आपको इन्ही दो दिनों में वो कर लेने होंगे. दरअसल, सोमवार को होली है, इस दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा बात करें पूरे अप्रैल महीने की तो अप्रैल 2021 में सिर्फ 17 दिन बैंक खुले रहेंगे. पूरे देश में 27मार्च से लेकर 29 मार्च तक बैंक लगातार बंद थे . हालांकि, राहत की बात है कि 30 मार्च और 3 अप्रैल को बैंक खुलेंगे. ऐसे में अगर आपका बैंक में कोई काम है तो उसे आप 30 अप्रैल यानी मंगलवार को कर सकते है. इसके बाद आने वाले सप्ताह में 3 अप्रैल को आप बैंक से जुड़े काम कर सकते हैं. 31 मार्च को बैंकिंग सेवाएं आपको नहीं मिलेंगी क्योंकि यह इस वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है.


वहीँ अप्रैल 2021 में बैंक का पहला कामकाज 3 अप्रैल को शुरू होगा. आपको बता दें, इस महीने सभी राज्यों में बैंकों में 13 दिन छुट्टी नहीं होगी. जाहिर है, सभी पर्व त्योहार पूरे देश में एक साथ नहीं मनाएं जाते. कुछ त्योहार किसी जगह विशेष में ही मनाए जाते हैं. ऐसे में उस खास दिन सिर्फ उसी राज्यों में बैंकों की छुट्टी होती है. पूरे महीने की बात की जाए तो तेलुगु नववर्ष, बिहू, गुड़ी पड़वा, वैशाखी, बिजु फेस्टिवल और उगाडी पर 13 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके बाद 14 अप्रैल को डॉ. आंबेडकर जयंती पर बैंकों में अवकाश रहेगा. फिर 15 अप्रैल को हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल की छुट्टी होगी. लेकिन ये अवकाश सिर्फ कुछ ही शहरों में रहेगा. 21 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर छुट्टी रहेगी. फिर 25 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर बैंकों का अवकाश रहेगा. इसके बाद 10 और 24 अप्रैल को दूसरे और चौथे शनिवार की बैंकों में छुट्टी रहेगी. वहीं इस महीने 4, 11 और 18 का दिन रविवार पड़ रहा है. बैंकों में अवकाश का दिन.

ALSO READ -  अभी तक की रेलवे की सर्वाधिक कमाई, RTI से हुआ खुलासा-

Next Post

आरएसएस के होलिकोत्सव कार्यक्रम में बोले दत्तात्रेय होसबोले, संतुलन बनाए रखना ही भारतीय संस्कृति की विशेषता

Sun Mar 28 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp लखनऊ, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के नवनिर्वाचित सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बीते दिन होली महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। दत्तात्रेय राजधानी लखनऊ में […]
Img 20210328 Wa0015

You May Like

Breaking News

Translate »