पायलट की सूझबूझ से केरल में टला बड़ा हादसा, 104 यात्रियों को बचाया गया 

बड़ी खबर सामने आई है, शारजाह से कालीकट जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को तकनीकी दिक्कतों की वजह से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर लैंड करना पड़ गया है।  इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने  दी और बताया कि विमान में उड़ान के दौरान कुछ गंभीर तकनीकी खराबी देखने को मिली, जिसकी वजह से पायलट ने विमान को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतारने का फैसला किया। 

इस विमान में 104 यात्री सवार थे और सभी यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को हवाई अड्डे पर उतारा गया। 

ALSO READ -  Dynex ओर Medikartz का गलत कोविड-19 जाँच देने का खेल, सरकारों को सतर्क रहने की आवश्यकता-
Translate »