#पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,838 नए मामले, कुछ गिरावट आई 

download 2021 03 05T103053.113

आपको बातादें की कोरोना लगातार उतार चढ़ाव की कगार पर है। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में कभी उछाल है तो कभी गिरावट।बीतें दिन  के मुकाबले आज कोरोना के दैनिक मामलों में कुछ गिरावट आई है।  पिछले 24 घंटे में देश में 16,838 नए मामले सामने आए हैं, अब देश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.11 करोड़ के पार चला गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 16,838 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1,11,73,761 हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 113 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है और कोविड-19 की वजह मृतकों की संख्या 1,57,548 हो गई है।

ALSO READ -  Australia Tour के लिए Indian Team में हुए बड़े बदलाव, टी नटराजन और संजू सैमसन की लगी 'लॉटरी'
Translate »