पिछले 3 दिनों की तेज़ी के बाद आज गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट

मुंबई: आज का दिन शेयर बाजार के लिए गिरावट वाला साबित हुआ है. सुबह के सत्र में 632 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स शाम को 598 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 50,846 अंकों के स्तर पर बंद हुआ. यानी देखा जाए तो शाम को बंद होने से पहले सेंसेक्स ने काफी रिकवर कर लिया. जानकारों का कहना है की कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 750 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई.

बॉन्ड बाजार से रिटर्न ज्यादा होने की उम्मीदों में शेयर बाजार की तरफ निवेशकों के रुझानों में कमी आई है, जिससे वैश्विक बाजार में गिरावट आई है. बॉन्ड यील्ड में इजाफा होने से शेयर बाजार में फिर नरमी देखी जा रही है. वहीं, बीते सत्रों में आई तेजी के बाद मुनाफावसूली का भी दबाव बना हुआ है.पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 51,256 अंकों का उच्चतम स्तर और 50,539 अंकों का न्यूनतम स्तर छू लिया. वहीं निफ्टी आज सुबह के सत्र में 219 अंकों की गिरावट के साथ खुला और शाम को 164 अंकों की गिरावट के साथ 15,080 अंकों के स्तर पर बंद हुआ. पूरे दिन के कारोबार में निफ्टी ने 15,202 अंकों का उच्चतम स्तर और 14,980 अंकों का न्यूनतम स्तर छू लिया.

ALSO READ -  सेना ने 130 एमएम स्वचालित प्रक्षेपक तोपों तथा 160 एमएम टैम्पेल्ला मोर्टारों को किया रिटायर्ड-

You May Also Like