पीएम और यूपी सीएम के क्षेत्रों में भी पंचायत चुनावों में भाजपा पीछे, सपा मार रही बाजी- जानिए पांच शहरों के नतीजे 

जहाँ एक तरफ पश्चिम बंगाल में भाजपा पार्टी को हार देखने को मिली वहीँ दुसरी तरफ उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में भी मुख्यमंत्री योगी और उनकी भाजपा पार्टी लोगों के दिलों से हटती नज़र आ रही है। सबसे हैरानी की बात ये है कि बीजेपी पार्टी का मुख्या शहर अयोध्या और काशी बनारस से भी अखिलेश की पार्टी सपा भाजपा से कहीं आगे निकल गई है। 

दुसरी तरफ मथुरा में मायावती की पार्टी बसपा ने भाजपा को पीछे छोड़ा है। अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में हुए इस पंचायत चुनाव को सियासी दलों के लिए लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है। इसमें 4 पद- जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के लिए चुनाव हुए हैं। नतीजे आज शाम तक पूरी तरह आ जायेंगें। फिलहाल जारी होते दिखे 5 शहरों के हालत आपको बतात्ते हैं– 

वाराणसी: आपको बतादें की पीएम मोदी का संसदीय इलाका काशी वाराणसी में 40 सीटों पर BJP कुल 8 उम्मीदवार पर जीत लेकर आई है। सपा ने 14 पदों पर अपना कब्जा जमाया है। इसके अलावा निर्दलीय 1, अपना दल 1, बसपा 1, आम आदमी पार्टी 1 सीट जाती है। इसके अलावा जो भी बची सीट हैं उनपर काउंटिंफ चल रही है जिसके नतीजे कुछ घंटों में जारी होंगें।  

अयोध्या: राम की नगरी में BJP पार्टी बुरी तरह हारी है।  पंचायत सदस्य की 40 में से 24 सीटों पर SP ने कब्जा जमाया है। BJP के खाते में सिर्फ 6 सीटें आई हैं। मायावती की BSP ने 5 सीट पर सफलता हांसिल की है। 

ALSO READ -  हिं. वि. अधि., 1955 की धारा 13बी के तहत आपसी सहमति से तलाक देने के लिए पति और पत्नी के बीच गंभीर विवाद का होना कोई शर्त नहीं - छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट

गोरखपुर: यूपी मुखिया योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र गोरखपुर में बीजेपी पार्टी को 68 में से कुल 20 और SP के 19 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कराई है। अभी तक के नतीजों के अनुसार करीब  65 जिला पंचायत सदस्य के परिणाम निकलकर आये है। सबसे अधिक 21 पदों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे हैं। वहीं, BSP के दो, कांग्रेस, 1 और आप का 1 पद जीता है। जबकि अभी कुछ देर में 3 अन्य सीटों के नतीजे आने वाले हैं। 

मथुरा: अगर बात करें मथुरा शहर की तो यहां जिला पंचायत की कुल 33 सीट है। बसपा ने 13 उम्मीदवारों के जीतने की बात कही है। जबकि BJP के खाते में 8 सीट और SP को एक सीट है। राष्ट्रीय लोकदल ने 8 और 3 निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। मथुरा में कांग्रेस पूरी तरह गायब हो गई है। 

लखनऊ: राजधानी लखनऊ से सांसद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की पार्टी बीजेपी की जिला पंचायत की 25 सीटों के परिणाम पूरी तरह जारी हो गए है जिसमें, बीजेपी को 3, सपा को 10, बसपा को 4 और अन्य को मिली 8 सीटों पर सफलता हांसिल हुई है। 

इस बार यूपी में ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पदों के 12 लाख 89 हजार 930 उमीदवार मैदान में है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक़,आज दिन  मंगलवार को अभी 826 मतदान केंद्रों पर मतगणना हो रही है। जिसके बाकी नतीजे शाम तक जारी किये जानें की सम्भावना है। 

You May Also Like