पीएम मोदी पर महुआ मोइत्रा के तंज का तीर, कहा -हम 7 साल से कर रहे इंतज़ार आप भी थोड़ा सा कीजिए 

नई दिल्ली : विधानसभा चुनावों में जीत हांसिल करने वाली ममता बनर्जी और पीएम मोदी का झगड़ा थम नहीं रहा लगातार एक दुसरे की और तंज के तीर छोड़े जा रहे है। चक्रवात यास से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बंगाल पहुंचे, जहां ममता बनर्जी पीएम की रिव्यू मीटिंग में ममता पूरे आधे घंटे देर से पहुंची। इसके बाद बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को केंद्र ने दिल्ली बुला लिया। इस मामले को लेकर भाजपा और तृणमूल नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई। जिसके चलते अब टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने देश के प्रधानम्नत्री नरेंद्र मोदी पर तंज का तीर फेका और कहा कि “15 लाख के लिए 7 साल से वेट कर रहे हैं, थोड़ा आप भी करें।


महुआ मोइत्रा ने आज ट्वीट किया है कि  “30 मिनट की देरी पर इतना हंगामा? 15 लाख रुपये के लिए भारतीय 7 साल से इंतजार कर रहे। एटीएम के बाहर घंटों इंतजार कर रहे। वैक्सीन के लिए महीनों से इंतजार कर रहे है।  थोड़ा आप भी इंतजार कर लीजिए कभी-कभी…।।”

ALSO READ -  25 जून - इंदिरा गांधी ने लगाया था आपातकाल, ट्वीटर पर राहुल का लोकतंत्र पर 'ज्ञान'

Next Post

IPL फैन्स के लिए खुशखबरी,UAE में जल्द खेले जाएंगें मैच 

Sat May 29 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की विशेष आम सभा (एसजीएम) में […]
Download (17)

You May Like

Breaking News

Translate »