पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर सपा नेता का पीएम पर खुला वार, राजधानी लखनऊ में लगवाए पोस्टर

लखनऊ: एक तरफ जहाँ आम जनता मॅहगाई की मार से त्रस्त है वहीँ अब चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों ने भी विरोध खुलकर करना शुरू कर दिया है।  इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा वार करते हुए , जगह-जगह पीएम मोदी के पोस्टर लगवा दिए। इन पोस्टर पर बहुत हुई जनता पर पेट्रोल-डीजल की मार… अबकी बार मोदी सरकार… लिखा हुआ है। सपा नेता ने लिखा कि याद है ना… इनका ये वादा।

आईपी सिंह ने सिर्फ शहर में ही बैनर-पोस्टर नहीं लगवाए बल्कि सोशल मीडिया पर भी ट्वीट भी किया है। ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा कि जो सिर्फ करे झूठ प्रचार, उखाड़ फेंको ऐसी सरकार। इस तरह खुलेआम वर्तमान सरकार पर हमला बोल रहे आईपी सिंह के इन पोस्टर्स को देखकर सभी हैरान हैं। आपको बतादें कि आईपी सिंह आजमगढ़ निवासी है और 2019 से पहले भाजपा के ही सदस्य थे। पार्टी में रहते हुए उन्होंने सपा सरकार के लिए प्रचार किया था जिसके कारण उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। सूत्रों की खबर से मिली जानकारी के चलते लखनऊ में पीएम मोदी के खिलाफ लागए गए सभी पोस्टर्स पुलिस को जानकारी प्राप्त होते ही हटा दिए गए हैं.

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पंचायत चुनावों की मतगणना को दी इज़ाज़त

You May Also Like