बंगाल पर नहीं होने दूंगी गुजरात का शासन : ममता बनर्जी 

download 11 1

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सभी राजनैतिक नेताओं का प्रचार प्रसार ज़ोरो पर है इसी कड़ी में खासकर बंगाल सीट का बवाल सभी जगह सुर्ख़ियों में हैं जिसके चलते चौथे चरण मतदान वाले इलाकों में प्रचार तेज किया गयाहै। बीते दिन सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह जब तक जिंदा रहेंगी, तब तक भारतीय जनता पार्टी और गुजरात को बंगाल में शासन नहीं करने दूंगी। साथ ही दीदी का कहना था कि कोरोना के बहाने बंगाल में लॉकडाउन कर चुनाव को रोका जा सकता है।

तृणमूल सुप्रीमो हुगली जिले के बंडेल में एक चुनाव सभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मर जाऊंगी लेकिन बंगाल पर गुजरात का शासन नहीं होने दूंगी। भाजपा को एक इंच जमीन भी नहीं जीतनें दूंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव के पहले जानबूझकर मेरा एक पांव तोड़ दिया गया है, लेकिन एक पांव से ही मैं बंगाल जय करूंगी और दो पांव से आने वाले दिनों में दिल्ली दखल करूंगी।

ALSO READ -  अगली सुनवाई तक सेबी NDTV के प्रवर्तकों के खिलाफ सख्त कदम ना उठाए - शीर्ष अदालत
Translate »