बंगाल में टीएमसी से गठबंधन कर सकती है आरजेडी

download

कोलकाता : विधानसभा चुनाव में भाजपा की परेशानी बढ़ाने के लिए तृणमूल को आरजेडी का साथ मिल सकता है. तमाम अटकलों के बीच सोमवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव नवान्न में ममता बनर्जी से मिले. दोनों के बीच अहम बैठक भी हुई जिसमें दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे के समर्थन की बात कही. ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के खिलाफ हम लड़ रहे हैं, तेजस्वी भाई भी लड़ रहे हैं, हम साथ-साथ हैं. उधर तेजस्वी यादव ने भी बैठक के बाद कहा कि बंगाल में बिहार मूल के लोगों की जनसंख्या काफी है, उन तमाम लोगों से मेरी अपील होगी कि वे तृणमूल के पक्ष में मतदान करें.

20 02 2021 west bangal election

तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता पश्चिम बंगाल में भाजपा को आगे बढ़ने से रोकना है. हालांकि उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि आरजेडी तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगा या नहीं, उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि आगामी चुनाव ‘आदर्शों एवं मूल्यों’ को बचाने की लड़ाई होगी। रही बात आरजेडी की तो हमारी पार्टी का रुख ममताजी को पूरा समर्थन देना है. ममता ने कहा कि उनके और जेल में बंद लालू प्रसाद के मन में ‘एक-दूसरे के प्रति सम्मान है, दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर भी बातचीत की गयी है.सूत्रों की माने तो 2 से 7 सीटों पर आरजेडी तृणमूल के समर्थन के साथ चुनाव लड़ना चाहता है, हालांकि दोनों ही पार्टियों की तरफ से इस पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की गयी.

ALSO READ -  चेन्नई मेट्रो रेल कार्पोरेशन से निर्माण कार्य का ठेका L & T को मिला-
Translate »