बंगाल में सियासी दंगल की शुरुआत, ममता पर हुआ हमला – मनोज तिवारी ने बताया -सहानुभूति का नया हथकंड़ा

कोलकाता: विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में हादसा हो गया है। जिसनें राजनैतिक दलों में हलचल मचा दी है।आज सुबह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक हादसे का शिकार हुईं हैं, जिसमें उन्हें काफी चोटे आईं हैं। दीदी के पैर ,कंधे और हाथ में गंभीर चोटें लगने की खबर हैं। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दिया और जबरदस्ती कार का दरवाजा बंद करने की कोशिश की। ममता बनर्जी के सभी तैयार कार्यक्रमों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। ममता बनर्जी पर किसने हमला किया, इसकी जांच भी शुरू हो चुकी है। घटना स्थल पर डीएम और एसपी भी मौजूद रहे।

कोलकाता में एसएसकेएम अस्पताल के बाहर मौजूद टीएमी विधायक परेश पाल ने ममता बनर्जी के हेल्थ के बारे में अपडेट देते हुए बताया कि उनके पैर की हालत अभी गंभीर है। उन्होंने आगे बताया कि डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। डॉक्टर की तरफ से आये बयान में पता चला है कि ममता की रीढ़ की चोट में थोड़ा और दबाव हैं। इस घटना के होते ही राजनैतिक नेताओं के तीखे बयान भी आने शुरू हो गायें हैं जिस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर ममता बनर्जी पर हुए हमले को सहानुभूति का नया हथकंड़ा बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि इतने सालो से सेवा करने वाले दीदी के निजी सुरक्षाकर्मियों को ये सिला दिया, जाते जाते उनके ऊपर आरोप लगा दिया.. उन सुरक्षाकर्मियों को भी बहुत ठेस पहुंची होगी जो अब तक इतनी निष्ठा से दीदी की रक्षा करते आए।

You May Also Like