बंद के दौरान दिल्ली में सुरक्षा रहेगी चाकचौबंद

ND: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को किसान संगठनों के प्रस्तावित भारत बंद के दौरान सड़कों पर लोगों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए परामर्श जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसान संगठनों के आठ दिसंबर के प्रस्तावित भारत बंद के दौरान सड़कों पर लोगों की सामान्य आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए समुचित प्रबंध किये गये हैं। बंद के दौरान अगर कोई आम लोगों के जन जीवन को बाधित करने की कोशिश करता है या कानून के खिलाफ जाकर जबरदस्ती दुकानें बंद करेगा तब दिल्ली पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निबटेगी।

दिल्ली पुलिस ने राजधानी के आम नागरिकों और निवासियों के जीवन को बाधित न करने की अपील की है।पुलिस ने बंद के दौरान किसी भी नागरिक को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी जिलों के पुलिस उपायुक्त को आज देर रात से ही अपने-अपने इलाके में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम करने के निर्देश दिये गये हैं।
गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं को रोककर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। 

ALSO READ -  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में "Aero India 2021" का किया उद्घाटन, 3 से 5 फरवरी तक चलेगी प्रदर्शनी 

You May Also Like