बजट पर विपक्षियों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू, कांग्रेस नेता बोले बेहद साधारण है बजट 

नई दिल्‍ली : आज सुबह सरकार द्वारा देश का आम बजट पेश किया गया। वित्‍त मंत्री निर्मला सीमारमण ने आज संसद में आम बजट 2021-22 पेश किया। कोविड-19 महामारी के बीच पेश बजट में उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र पर सबसे ज्‍यादा बल दिया है। अगर हम,बात करें स्वास्थ्य विभाग के बजट की तो उसको 135 फीसदी बढ़ावा मिला है। आज पेश हुए बजट में बुजुर्गों को भी बड़ी राहत हुई है। बीमा क्षेत्र के लिए खुशखबरी की घोषणा करते हुए उसमें 74% तक एफडीआई को मंजूरी दी गई है।

सैलरीड क्‍लास के लिए बजट में कुछ नहीं है। महिलाओं और आम आदमी के लिए भी बजट ज्‍यादा उत्‍साहवर्धक नहीं है, सरकार द्वारा बजट पेश होने के बाद विपक्षियों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। 21 -22  के पेश हुए बजट को लेकर लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि “पूरी दुनिया के साथ-साथ हिंदुस्‍तान भी कोरोना महामारी की चपेट में आने की वजह से आर्थिक बदहाली में फंस गया है। इसलिए जब बजट पेश होने की तारीख आई तो हमें भी उम्‍मीद थी कि असाधारण स्थिति में बजट में असाधारण दिशा सामने रखकर इससे निकलने की कोशिश होगी। कोई असाधारण कदम उठाया जाएगा लेकिन मुझे हताश होना पड़ा। स्थिति तो असाधारण है लेकिन बजट बेहद साधारण है। और सरकार निजीकरण चाहती है. 

ALSO READ -  उपभोक्ता अदालत ने ट्रेन के 13 घंटे देरी के कारण हुई असुविधा के लिए रेलवे को 60,000 रुपये का भुगतान करने का दिया आदेश

Next Post

सीएम नीतीश कुमार से मिले रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, जेडीयू में हो सकता है विलय

Mon Feb 1 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp बिहार की राजनीति में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले हलचल शुरू हो गयी है.रविवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री […]
Bihar

You May Like

Breaking News

Translate »