बहराइच :  सीएम योगी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया अनावरण

बहराइच: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज बहराइच में हैं जहाँ उन्होंने केडीसी में आयोजित समारोह में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। योगी ने वीर योद्धा महाराणा प्रताप व पयागपुर के राजा पूर्व विधायक रुद्रेंद्र विक्रम सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद 333.84 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। 

आज ही सीएम योगी ने कैसरगंज नगर पंचायत के कार्यालय का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम मे आज मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारतीय संस्कृति और स्वाधीनता की रक्षा के लिए वीरों ने बलिदान दिया। एक हजार साल पहले महाराजा सुहेलदेव ने चित्तौड़ की कर्मभूमि से विदेशी आक्रांता सालार मसूद और उसकी सेना का संहार किया था। उस समय देश की जनता बलिदान को समझती तो मुगल इस देश में कभी पैर नहीं रख पाते।

ALSO READ -  Ayodhya Dipotsava : अयोध्या में सरयू तट पर जले 5,84,572 मिट्टी के दीये, बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

You May Also Like