बीजापुर नक्सली हमले में लापता पति, पत्नी ने पीएम मोदी से लगाई गुहार 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किये गए शर्मनाक हमले में देश के करीब 22 जवान शहीद हो गए। वहीँ कुछ लापता भी हुए हैं। इस पूरी घटना में कुछ जवानों के लापता होने की भी सूचना है। जिन लापता जवानों में से एक हैं जम्मू जिले के बरनई इलाके का रहने वाला CRPF कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास। रकेष्वर CRPF की कोबरा बटालियन के जवान हैं। 35 साल के राकेश्वर दो साल से छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाकों में पोस्टेड हैं। वे कई एंटी नक्सल ऑपरेशनों में भागीदारी जार चूका है। 

अब उसके हमले के बाद से गायब होने पर उसकी पत्नी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उसे  सुरक्षित ढूंढ निकालने की प्रार्थना की है।  उनकी पत्नी का कहना है कि जैसे विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के कब्जे से छुड़ाकर लाए थे, वैसे ही मेरे पति को भी वापस लाइये। शनिवार को हुए नक्सल अटैक के बाद से लगातार परिवार राकेश्वर से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है। 

ALSO READ -  बंगाल की जनता को कॉल करके वोट की अपील कर रहे पीएम मोदी 

You May Also Like