बैंक मित्र से असलहे के दम पर 30 हज़ार की लूट, पुलिस कर रही जाँच : अहरौला आजमगढ़

अहरौला। आजमगढ़ जिला क्षेत्र के अहरौला थाना के भेदौरा गांव के पास गुरूवार दोपहर बड़ा आपराधिक मामला सामने आया। आपको बतादें कि गुरूवार दोपहर दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने बाइक पर जा रहे बैंक मित्र को रोक कर असलाह के दम पर उससे तीस हजार रुपये की लूट की। जिस दौरान एक बदमाश ने तमंचा की मुठिया से सिर पर प्रहार कर बैंक मित्र को घायल कर दिया। पीड़ित बैंक मित्र ने तीन नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ थाने पर तहरीर दे दी है। 

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहर किशुनदेवपुर गांव निवासी अमरजीत निषाद पुत्र दीपा निषाद बैंक मित्र हैं। ख़बरों की मानें तो गुरूवार दोपहरबैंक मित्र दोपहर में गोपालगंज बाजार जा रहा था। अभी वह भेदौरा गांव के पास ही पहुंचा था कि दो बाइक सवार छह बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। अमरजीत कुछ समझ पाता कि इसके पूर्व ही एक बदमाश ने तमंचा निकाल लिया और उसके पास मौजूद रुपये व कागजात रखे बैग को छीनने लगा। अमरजीत ने जब विरोध किया तो एक बदमाश ने तमंचे की मुठिया से उसके सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया। इसके बाद लुटेरे 30 हजार रुपये नकद व पांच एटीएम कार्ड समेत अन्य कागजात लेकर फरार हो गए। जाते-जाते बदमाशों ने उसे यह धमकी भी दी कि यदि पुलिस को सूचना दिए तो अंजाम बुरा होगा। बदमाशों जाते ही पीड़ित ने अहरौला थाना पुलिस को सूचना दी। लूट की जानकारी होते ही अहरौला थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। आननफानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू करदी गई है। 

ALSO READ -  माल विकासखंड के दनौर में पैदल रोड शो,चुनाव आयोग के आदेश को रौंदा-धारा 144 व महामारी अधिनियम को ठेंगा

Next Post

यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का प्रगति कार्य 8 फरवरी को देखने पहुँचेंगें सीएम

Fri Feb 5 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp आजमगढ़। सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की प्रगति और समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में आने वाले हैं। […]
Download (45)

You May Like

Breaking News

Translate »