भाजपा के कुंवर मानवेंद्र सिंह नें यूपी विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर बने

manvendra e1612173483915

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कार्यकारी सभापति रह चुके भाजपा के कुंवर मानवेंद्र सिंह विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर बनाए गए हैं.परिषद के मौजूदा सभापति रमेश यादव का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया था . राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई. अनुभवी व वरिष्ठ सदस्य मानवेंद्र सिंह सदन के संचालन में पहले ही अपनी कुशलता साबित भी कर चुके हैं.

vidhan

शपथ ग्रहण करने के बाद विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर कुंवर मानवेंद्र सिंह विधान परिषद स्थित अपने कार्यालय में पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से कहा, कि इससे पहले भी मैं 2002 से 2004 के बीच प्रोटेम स्पीकर रह चुका हूं. सभी से मिलजुल कर सदन की कार्यवाही चलाना मुझे अच्छी तरह से आता है. उन्होंने कहा कि सभापति का काम होता है कि विपक्ष के सदस्यों का संरक्षण हो और सरकार के कामकाज में भी बाधा ना आए. इस जिम्मेदारी को निभाना मैं बखूबी जानता हूं. जब भी सदन की कार्यवाही शुरू होगी, इसका प्रमाण मिल जाएगा.

ALSO READ -  उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
Translate »