भारतीय बाजार की लौटी रौनक,929 अंक ऊपर सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 398.91 अंकों (0.81 फीसदी) की बढ़त के साथ 49407.41 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133.60 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 14640.90 के स्तर पर खुला। बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। 

दोपहर 1.28 बजे- बीएसई का सेंसेक्स 929.47 अंकों की तेजी के साथ 49937.97 पर पहुंच गया है। जबकि एनएसई का निफ्टी 283.55 अंक ऊपर 14790.85 पर है।

सुबह 11.01 बजे- सेंसेक्स 809.95 अंक ऊपर 49818.45 पर और निफ्टी 250.65 अंक ऊपर 14757.95 के स्तर पर है।

सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 204.24 लाख करोड़ रुपये हो गया है। 26 मार्च को यह 201.27 लाख करोड़ रुपये था। पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849.74 अंक या 1.70 फीसदी टूट गया। 29 मार्च 2021 को होली के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर बंद रहेगा।

ALSO READ -  #amazing_records सेना के रिटायर्ड जवान ने सबको चौंकाया, अपने बालों से खींची 4 गाड़ियां-

Next Post

कोरोना वॉरियर्स को ताकत देता रहा थाली और ताली : नरेंद्र मोदी 

Tue Mar 30 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp नई दिल्ली । यह अंदाजा लगाना सरल नहीं है कि थाली व ताली बजाकर और दीप जलाकर आपने कोरोना वॉरियर के प्रति जो […]
79472121

You May Like

Breaking News

Translate »