भारत में जो हो रहा है, उससे पूरी दुनिया के पंजाबियों को दर्द: पाकिस्तानी मंत्री

पाकिस्तान सरकार के विज्ञान और तकनीक मंत्री फवाद हुसैन ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर फिर एक बार टिप्पणी की है. फवाद हुसैन ने ट्वीट करके कहा है कि भारत में जो हो रहा है, उसको लेकर पूरी दुनिया के पंजाबी दर्द में हैं. ट्विटर पर अपने 36 लाख फॉलोअर्स को संबोधित करते हुए फवाद हुसैन ने लिखा- ‘भारत में जो हो रहा है, उसको लेकर दुनियाभर के पंजाबी दर्द में हैं. महाराजा रंजीत सिंह की मृत्यु के बाद से ही पंजाबियों की किसी ना किसी तरह घेराबंदी की जा रही है. पंजाबियों ने आजादी के लिए अपना खून दिया था. पंजाबी अपनी ही नादानी के शिकार हो गए हैं.

इमरान खान की सरकार में मंत्री फवाद हुसैन ने यह भी कहा था कि बीजेपी सरकार पंजाबी किसानों की परवाह नहीं कर रही है. उन्होंने कहा था कि उनका दिल सीमा पार रहने वाले पंजाबी किसानों के साथ है. पाकिस्तानी मंत्री के ट्वीट पर कई लोगों ने जवाब देते हुए लिखा है कि आपके देश के पंजाब में क्या हो रहा है? @rabia_ejaz ने लिखा कि क्या मुझे आपको याद दिलाना चाहिए कि आपकी तरफ के पंजाब में क्या हो रहा है, वहां गन्ना किसानों की क्या स्थिति हो गई है? क्या वे आत्महत्या नहीं कर रहे हैं?इससे पहले 7 दिसंबर को भी फवाद हुसैन ने भारत के किसानों के प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया था. तब हुसैन ने कहा था कि कहीं भी अन्याय होता है तो उससे दुनिया के न्याय को खतरा पहुंचता है. पंजाबी किसानों के साथ जो अन्याय हो रहा है, उसके खिलाफ हमें जरूर बोलना चाहिए. मोदी की नीतियों से पूरे क्षेत्र को खतरा है.

ALSO READ -  तालिबान ने गजनी पर कब्जा किया, उग्रवादी संगठन अब तक दस प्रांतीय राजधानियों पर काबिज हुआ-

Next Post

अनारक्षित टिकट जारी करने के लिए जोनल रेलवे को दी गई अनुमति केवल उपनगरीय और कुछ जोन में चलने वाली लोकल सवारी गाड़ियों की सीमित संख्या के लिए है-

Mon Dec 14 , 2020
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp त्यौहार स्पेशल और क्लोन स्पेशल सहित सभी एक्सप्रेस ट्रेनों को केवल पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलाने की नीति में […]
Irctc

You May Like

Breaking News

Translate »