मंत्री के PSO ने की पेट्रोल पम्प कर्मचारी से मारपीट, रुपया छीना और फेंका-

4it2m32c petrol diesel scooters 625x300 20 September 18 e1615472868759

लखनऊ कमिश्नरेट के विभूति खंड थाने पर नहीं हुई पीड़ित की सुनवाई-

लखनऊ : आज शाम को गोमती नगर स्थित पेट्रोल पम्प पर अनिल सिंह जो मोहसिन रजा मंत्री जी का पसो है ने पेट्रोल पम्प ओपेरटर से मारपीट और हाथापाई की।

मंत्री मोहसिन रजा के PSO अनिल सिंह ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीटा।

लखनऊ कमिश्नरेट के विभूति खंड थाने पर नहीं हुई पीड़ित की सुनवाई।

https://youtu.be/jXtC2DgXlJA

पेट्रोल पम्प पर काम कर रहे कर्मचारी के साथ मारपीट कर कलेक्शन का रुपया छीन कर फेंका।

अनिल सिंह ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को धमकी देते हुए कहा पिस्टल होती तो मार देता गोली।

वही अपनी गाड़ी छोड़कर अनिल सिंह मौके से हुए फरार।

पीड़ित विभूति खंड थाने पर पहुंचा तो नहीं हुई कोई सुनवाई।

विभूति खंड सिंगापुर मॉल के पास इंडियन आयल पेट्रोल पंप की घटना।।

ALSO READ -  मुठ्ठीभर लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी-
Translate »