मई माह में कई त्यौहार और तिथियाँ, जानिए यहाँ 

साल का पांचवां माह आरमभ हो गया है। क्या आप जानतें है इस महीने पढ़ने वाले व्रत त्यौहार और तिथियों को।इस महीने वरूथिनी एकादशी, ईद-उल-फितर, और बुद्ध पूर्णिमा के अलावा अन्य प्रमुख त्योहार पड़ेंगे। जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं–

१-इस माह आज यानी की 7 मई को वरुथिनी एकादशी मनाई जा रही है।  वैशाख माह कृष्ण पक्ष की एकादशी को वरुथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। इस व्रत को करने से शांति और सुख समृद्धि आती है। 
२-कल यानी की 8 माई दिन शनिवार को शनि प्रदोष का व्रत रखा जायेगा। प्रत्येक माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है। 
३- आने वाले रविवार को वैशाख माह की मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का तो महत्व माना ही जाता है लेकिन हर माह पड़ने वाली शिवरात्रि भी बहुत महत्व रखती है। ४- इस माह वैशाख अमावस्या 11 मई को मनाई जा रही है। यह अमावस्या कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को  माना जाता है। तंत्र साधना के लिए यह तिथि महत्वपूर्ण मानी जाती है। 

५-ईद-उल-फितर इस्लाम मजहब का प्रमुख त्योहार है। इस साल यह त्योहार 12-13 मई को मनाया जाएगा। 

६ -ईद उल फितर के बाद आगामी 14 मई को परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया पर्व मनाएं जाएंगे। भगवान परशुराम विष्णुजी के छठे अवतार और सात चिरंजीवी में एक हैं, जो कलयुग के समय आज भी इस पृथ्वी पर मौजूद हैं।

ALSO READ -  आज माँ के ब्रह्मचारिणी स्वरुप की पूजा, मंगल दोष को भी करतीं है खत्म 

७-धार्मिक मान्यता है कि विनायक चतुर्दर्शी पर व्रत पूजा करने से जातकों को सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है 

८-गंगा सप्तमी पर्व 18 मई को है। वैशाख मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन गंगा स्वर्ग लोक से भगवान शिव शंकर की जटाओं में पहुंची थी। 

Next Post

Fake News : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना के इलाज के दौरान मौत 

Fri May 7 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp दिल्ली: दिल्ली के तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में भर्ती कराए गए गैंगस्टर छोटा राजन की आज थोड़ी देर […]
Download (6)

You May Like

Breaking News

Translate »