मध्य प्रदेश: विदिशा में कुएं से 19 लोगों को निकला गया, ऑपरेशन रेस्क्यू जारी-

मध्य प्रदेश : विदिशा कुआं हादसे के पीड़ितों के लिए सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान-

मध्य प्रदेश के विदाश में कुआं धंसने के बाद अब तक 4 शव बरामद किए गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवारजनों के लिए 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हजार रुपये और निशुल्क इलाज देने का ऐलान किया है।

विदिशा/भोपाल : विदिशा जिले के गंजबासौदा थाना अंतर्गत लाल पठार क्षेत्र में गुरुवार रात एक बच्चे को बचाने के लिए कुएं के पास पहुंचे लोगों में कई कुएं की मिट्टी सरकने के कारण उसमें गिर गए। अब तक कुएं से करीब 19 लोगों को निकाल लिया गया है।

फिलहाल रेस्क्यू जारी है। हादसा लगभग नौ बजे का है। विदिशा के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भोपाल से रवाना होकर यहां पहुंचे हैं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगी हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि गंजबासौदा के लाल पठार पर रात को एक 14 साल का लड़का कुएं में गिर गया था। इसके बाद वहां भीड़ लग गई। भीड़ के वजन से अचानक कुआं धंस गया। इससे वहां खड़े करीब 30 लोग कुएं में गिर गए।

ALSO READ -  शहद का खेल नामीगिरामी कम्पनियों के नमूने हुए फेल -

सूचना मिलने पर ट्रैक्टर व अन्य साधनों से बचाव कार्य शुरू किया गया। तत्काल पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था। इसी बीच बचाव कार्य में लगे ट्रैक्टर व पानी निकालने की मोटर भी कुएं में गिर जाने से राहत कार्य प्रभावित हो गया।

घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन तुरंत जेसीबी और अन्य मशीनों के जरिए राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया।

कुएं की गहराई करीब 50 फीट बताई जा रही है और उसमें करीब 25 फीट तक पानी भरा हुआ है।

अब तक 19 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है वहीं, 5 चिह्नित लोगों का पता नहीं चला है। अन्य को भी गोताखोरों की टीम गहराई में जाकर निकालने के प्रयासों में जुटी है। ज़िला कलेक्टर व एसपी घटना स्थल पर मौजूद हैं।

उनका कहना है कि उन्होंने सीएस, डीजीपी और एसडीआरएफ डीजी से बात की है। घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ पहुंची है। कमिश्नर एवं आईजी भी रवाना हो गए हैं। वे लगातार स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं और लाइव कॉन्टैक्ट में हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा है कि पूरी ताकत से प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा है। बेहतर से बेहतर प्रयास करके हम रेस्क्यू ऑपरेशन चलायेंगे और लोगों को बचाने का भरसक प्रयास करेंगे।

गंजबासौदा में धंसने से कुएं में अनेक लोगों के गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। राहत व बचाव कार्य हेतु एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम, कमिश्नर, आईजी रवाना हो गये हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया है कि प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग को उन्होंने कहा है कि तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य पर सीधी नजर रखें।

ALSO READ -  टीकाकरण का तीसरा फेज 1 अप्रैल से शुरू,45 साल या उसके ऊपर के लोगों का होगा टीकाकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुप्रीम कोर्ट: कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाना नीतिगत मामला, दरकिनार किया इलाहाबाद उच्च न्यायलय के निर्णय को-

Fri Jul 16 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp विधिक अपडेट- शीर्ष न्यायलय ने बृहस्पतिवार को इलाहाबाद उच्च न्यायलय के उस निर्णय को मानने से इंकार कर दिया है जिसमें नई ओखला […]
Supreme Court

You May Like

Breaking News

Translate »