महामारी एक्ट के उल्लंघन पर अखिलेश यादव पर FIR

लखनऊ। सोमवार को कोरोना संकट के दौरान किसानों के समर्थन प्रदर्शन के आरोप में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अखिलेश पर महामारी एक्ट के उल्लंघन पर ये एफआईआर दर्ज की गई है। अखिलेश यादव के अलावा उनके 28 समर्थकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।

अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रदर्शन का नेतृत्व किया था, जब पुलिस ने उन्हें कन्नौज की ओर बढ़ने से रोक दिया था, जहां वे किसान यात्रा की अगुवाई करने वाले थे। इको गार्डन में अखिलेश को करीब पांच घंटे तक हिरासत में रखा गया।

इस दौरान अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों की आवाज को भाजपा सरकार दबा नहीं सकती। उनकी पार्टी काले कानून की वापसी की मांग कर रहे अन्नदाताओं के समर्थन में डटी रहेगी। अखिलेश के हिरासत की खबर फैलते ही विभिन्न जिलों में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पुलिस क साथ झड़प की।

ALSO READ -  उन्नाव केस खुलासा.  युवती ने मोबाइल नम्वर देने से किया इन्कार, पानी में मिलाकर दे दिया कीटनाशक पदार्थ 

You May Also Like