महाराष्ट्र के वर्धा में लॉयड फैक्ट्री में ब्लास्ट , 26 मज़दूर बुरी तरह घायल

वर्धा: महाराष्ट्र के वर्धा शहर में स्थित लॉयड फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हुआ है, इस ब्लास्ट में 26 मजदूरों के घायल होने की खबर है. फिलहाल घायलों को सावंगी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, मौके पर दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम मौजूद है. फिलहाल ब्लास्ट के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है. अभी भी हादसे की जांच चल रही है कि फैक्ट्री में कोई मज़दूर फंसा हुआ तो नहीं है.

यह हादसा तकरीबन सुबह 10:30 बजे हुआ है, आसपास के मजदूरों ने बताया कि फैक्ट्री में बॉयलर का जलता हुआ कोयला उड़कर कर्मचारियों के ऊपर आ गिरा था. जिसकी वजह से अचानक ब्लास्ट हो गया. इस घटना में 7 मजदूर ऐसे हैं जो 50 परसेंट से भी ज्यादा जले हैं. इस घटना की कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ भी हाथापाई और बदसलूकी की खबरें सामने आई है.

ALSO READ -  SBI से रु 862 करोड़ ठगने के आरोप में CBI ने मुंबई की IT इंफ्रा कंपनी पर मारा छापा-

You May Also Like