ग्लेशियर टूटने से रैणी पावर प्रोजेक्ट पूरा बहा, तपोवन भी क्षतिग्रस्त-

उत्तराखंड : उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने बताया कि ग्लेशियर टूटने से रैणी पावर प्रोजेक्ट पूरा बह गया और तपोवन भी क्षतिग्रस्त हुआ। पहले प्रोजेक्ट से 32 लोग लापता हैं और दूसरे प्रोजेक्ट से 121 लोग लापता हैं। इनमें से 10 शव बरामद हो गए हैं। तपोवन प्रोजेक्ट में दो टनल थीं, छोटी टनल से कल 12 लोगों को बचाया गया।

DGP अशोक कुमार

DGP अशोक कुमार ने बताया कि बड़ी टनल को खोलने की कोशिश की जा रही है। टनल का मलबा बाहर निकाला जा रहा है, इस काम में सेना की टीम लगी हुई है। मुझे उम्मीद है कि टनल शाम तक खुल जाएगी।

ALSO READ -  एक्जिम बैंक ने कल्पतरु की सेनेगल बिजली परियोजना को 3.526 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया-

You May Also Like