मुनीम से हथियारबंद बदमाशों ने लूटे दस लाख : ग़ाज़ियाबाद 

download 89

गाजियाबाद से आपराधिक मामला सामने आया है, ग़ाज़ियाबाद में केके मंगला का लालकुआं पर केआर फूड्स का ऑफिस है। जहाँ फर्म के जरिए वह घी का कारोबार करते हैं। जिनके वहां नितिन शर्मा नाम का युवक पिछले 4 माह से मुनीम का काम कर रहा है।

वह कंपनी का पैसा बैंकों में जमा करने का काम करता है। रोजाना की तरह सोमवार को कार से राजनगर आरडीसी स्थित बैंक में पैसे जमा करने के लिए आया था। इसी दौरान जब एक्सिस बैंक के पास गाड़ी साइड में लगाकर कार से उतरने लगा तभी स्कूटी सवार दो युवक आए और उस पर तमंचा तानकर बैग लूट लिया।

ALSO READ -  महामारी एक्ट के उल्लंघन पर अखिलेश यादव पर FIR
Translate »