मोदी हैं कायर प्रधानमंत्री, अपनी नाकाम योजनाओं के लिए ठहरा रहे है पिछली सरकारों को ज़िम्मेद्दार : प्रियंका गाँधी वाड्रा

मथुरा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। आज मथुरा की किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए प्रियंका ने वर्तमान सरकार के लिए कहा कि “ये जो कानून बनाए गए है उसका मकसद कुछ और है। प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि आपकी भलाई के लिए कानून बनाए गए हैं और विपक्ष के लोग आपको गुमराह कर रहे हैं। लेकिन मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि देशभर में ऐसा कोई किसान है जिससे सरकार ने पूछा हो”।  यह सभी ग़लत कानून है और इन्हें पैसो का खेत जोतने वालों ने तैयार किया है। कुछ वक्त पहले बजट था और आपने देखा होगा हवाई अड्डे, बंदरगाह, एलआईसी, भारत पेट्रोलियम सबकुछ बिक रहे हैं। मानिए कि भाजपा सरकार ने बेचने की ऐसी भांग डाली है कि कुछ नहीं पता, आप गोवर्धन पर्वत को संभाल कर रखिए।

प्रियंका ने डीज़ल पेट्रोल के दामों को लेकर बोलीं कि “शासनकाल में डीजल-पेट्रोल में टैक्स से केंद्र ने 21 लाख 50 हजार करोड़ रुपए एकत्रित किए हैं और खरबपती मित्रों के 8 लाख करोड़ रुपए कर्जा माफ किया है लेकिन किसानों का एक रुपए माफ नहीं हुआ है।

ALSO READ -  अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पीएम मोदी की रैली में थामा बीजेपी का दामन

You May Also Like