यूपी विधानसभा के सामने एक ही परिवार के 5 लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें बचाकर स्थिति को संभाल लिया. पुलिस उपायुक्त सोमेन बर्मा ने बताया कि हरदोई के धन्नूपुरवा के रहने वाले एक परिवार के 5 लोगो ने ने शुक्रवार को खुद को आग लगाने का प्रयास किया. अब सभी से पूछताछ की जा रही है.उन्होंने बताया कि परिवार के एक सदस्य ने जैसे ही अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाला, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया. वे आग नहीं लगा सके और कोई जख्मी नहीं हुआ है.

पुलिस ने बताया कि हरदोई के धन्नूपुरवा के निवासी राजाराम, उमेश यादव, वीरू यादव, उषा देवी, विधानसभा के सामने पहुंचे , इनमें से राजाराम ने सबसे पहले अपने ऊपर तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय पर उन्हें रोक लिया.पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजाराम का आरोप है कि वह जिस मकान में रहते हैं, उस पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। इस संबंध में हरदोई के शहर कोतवाली की पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. डीसीपी बर्मा ने बताया कि हरदोई पुलिस के अधिकारियों से बात की गयी है और मामले की जांच की जा रही है.

ALSO READ -  विश्व को मिला पहला Malaria Vaccine "RTS,S", सिर्फ़ भारत की बायोटेक (BIOTECH) कम्पनी करेगी निर्माण-

Next Post

राज्यसभा में कृषि मंत्री तोमर ने तोड़ी चुप्पी, सभी आलोचनाओं के दिए जवाब

Fri Feb 5 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp नई दिल्‍ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्‍यसभा में किसान आंदोलन पर नए कृषि कानूनों की आलोचनाओं का जवाब देते हुए […]
Ghghghg

You May Like

Breaking News

Translate »