लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार, उत्तर प्रदेश सरकार से मांग 

लखनऊ :अवध बार एसोसिएशन ने बुधवार को एक दिवसीय कार्य बहिष्‍कार करते हुए प्रदर्शन किया । अवध बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष व वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता हर गोविंद परिहार ने कहा कि, हम पिछले कुछ समय लगातार लखनऊ हाईकोर्ट के क्षेत्रीय अधिकार को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, जिससे आम जनता को इसका लाभ मिल सके। मुरादाबाद, बरेली, रामपुर और कानपुर जैसे जिलों के लोग लखनऊ होते हुए प्रयागराज जाते हैं, जिसमें उन्‍हें दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। आपको बतादें कि, अगर उनका काम लखनऊ में ही हो जाएगा तो उन्‍हें भी राहत मिलेगी। इस बहिष्कार को सभी अधिवक्ताओं का पूरा सहयोग मिला है जिस कड़ी में कानपुर, बरेली, शाहजहांपुर, मेरठ आदि मंडलों को शामिल किए जाने की मांगों को लेकर अधिवक्ता कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। 

जीएसटी के ट्रिब्यूनल की मुख्यपीठ इलाहबाद में स्थापित किये जाने के निर्णय के विरुद्ध आज राजधानी लखनऊ में सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन और अवध बार एसोसिएशन हाईकोर्ट लखनऊ में माननीय उच्च न्यायलय द्वारा एक दिवसीय कार्य बहिष्कार का निर्णय किया गया। आपको बतादें इस कार्य बहिष्कार के अलावा संघ द्वारा समस्त अधिवक्ताओं और सभी न्यायिक , अर्धन्यायिक आज अपने कामों से विरत रहे। इसके अलावा संघ के सभी लोगो द्वारा यूपी सरकार से जी0 एस0 टी0 ट्रिब्यूनल की मुख्यपीठ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थापित करने की मांग की गई है। संघ के अध्यक्ष राकेश त्यागी,सचिव रवि शंकर राजपूत,और कोषाध्यक्ष हरमीत सिंह के आलावा अन्य भी कई लोग इस कार्य बहिष्कार का हिस्सा बनें।और उत्तर प्रदेश सरकार से  जी0 एस0 टी0 ट्रिब्यूनल की मुख्यपीठ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थापित करने की मांग की। 

ALSO READ -  यूपी सरकार ने किया पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव, 125 डीएसपी के हुए तबादले

Next Post

सपा नेता आज़म खां को कोर्ट का झटका ,रिसोर्ट की ज़मीन खाली करने का आदेश

Wed Feb 24 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp रामपुर : सपा सांसद आजम खां को कोर्ट से फिर नया झटका लगा है. तहसीलदार की कोर्ट ने हमसफर रिसॉर्ट में 0.038 हेक्टेयर […]
Aazam

You May Like

Breaking News

Translate »