Israel Palestinians Jerusalem 1200x600reuters

लगातार पांच दिनों तक चले खूनी संघर्ष के बाद फिलिस्तीनियों ने छोड़ा इज़राइल का इलाका

गाजा : इजरायल और फिलिस्तीन में चल रहे युद्ध  के बीच इजराइल डिफेन्स फोर्स ने जानकारी दी है कि हमारे टैंक ने दुश्मन की ओर चेतावनी फायरिंग की है, जो लेबनान से इजराइल की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे। इस तरफ से  संदिग्धों ने बॉर्डर पर काफी तोड़फोड़ की और अपने  इलाके  में लौटने से पहले क्षेत्र में आग लगा दी। बता दें कि  इजरायल और फिलिस्तीन के बीच पिछले  पांच दिनों से खूनी संघर्ष चल रहा है. इजराइल ने गाजा में हमले तेज कर दिये हैं।वहीं, फिलिस्तीन की तरफ से  भी इजरायल पर लगातार रॉकेट दागे जा रहे है । गाजा में  फिलिस्तीनियों ने भारी उत्पात मचने के बाद  बच्चों और जरूरी सामान लेकर इलाके को छोड़ दिया है।

इधर, भारत ने  इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर गाजा से किये गये रॉकेट हमलों की निंदा करते हुए कहा है कि किसी भीप्रकार की  हिंसा पर रोक लगाने की जरूरत है। यूएन में भारत के  प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने  कहा  कि भारत किसी भी प्रकार की  हिंसक गतिविधियों और  गाजा की तरफ से किये गये हमलों की निंदा करता है।

ALSO READ -  कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति अंजारिया को मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया, जो मुख्य न्यायाधीश के सेवानिवृत्त तारीख से प्रभावी होगा
Translate »
Scroll to Top