लाल किले हिंसा मामलें के दो अन्य साजिशकर्ता भी गिरफ्तार 

download 33 3

नई दिल्ली । आपको बातादें कि बीते गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा लाल किले पर हिंसा मामलें में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कश्मीर यूनाइटेड किसान फ्रंट ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके साथ ही जम्मू निवासी मंदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। अभी तक इस मामलें में 9 की गिरफ्तारी हुई थी जिसके बाद आज अन्य दो की गिरफ्तारी हुई है।

बताया जा रहा है कि ये दोनों भी साजिशकर्ता रहे हैं। लालकिला हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच की एसआईटी आरोपितों की तलाश कर रही थी। यह मामला कोतवाली स्थित क्राइम ब्रांच की टीम के पास है और इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हाल ही में क्राइम ब्रांच की स्टार्स 1 टीम को पता चला कि जम्मू निवासी मोहिंदर सिंह और मंदीप भी इस हिंसा में शामिल रहे हैं।

ALSO READ -  सीसीआई ने इंडियाबुल्स रियल एस्टेट में एनएएम एस्टेट्स और एम्बेसी वन कमर्शियल प्रॉपर्टी डेवलपमेंटस के प्रस्तावित विलय को मंजूरी दी-
Translate »