वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्‍टन सतीश शर्मा का निधन

नई दिल्‍ली: पूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कैप्‍टन सतीश शर्मा का बुधवार रात गोवा में निधन हो गया,वह 73 वर्षीय के थे , जितिन प्रसाद और अलका लांबा समेत अनेक कांग्रेसी नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है.

कैप्‍टन सतीश शर्मा रायबरेली और अमेठी से सांसद रह चुके थे. कैप्‍टन शर्मा के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए जितिन प्रसाद ने ट्वीट किया है – ‘कैप्‍टन सतीश शर्मा के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. अपने युवा सहयोगियों के प्रति उनका रवैया हमेशा प्रोत्‍साहित करने वाला रहा। उनकी कमी हमेशा खलेगी। भगवान उनकी आत्‍मा को शांति दे’ वहीं, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कैप्‍टन सतीश शर्मा के साथ अपनी तस्‍वीरें शेयर करते हुए उन्‍हें श्रद्धांजलि दी है. उनके बेटे ने बताया कि, ‘कैप्‍टन सतीश शर्मा का गोवा में रात 8 बजकर 16 मिनट पर निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली में किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर गोवा से दिल्ली लाया जा रहा है’.

ALSO READ -  ये कैसी शराबबंदी, महाराष्ट्र और गोवा से ज्यादा बिहार के पुरुष छलकाते हैं जाम

You May Also Like