विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नई जर्सी में नज़र आएंगे भारतीय खिलाड़ी, जडेजा ने साँझा की फोटो 

मुंबई : इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को फैन्स नई जर्सी में अपने खिलाड़ियों को देखेंगें।  इस नई जर्सी में फोटो रविंद्र जडेजा ने साँझा की है। रविंद्र जडेजा ने अपने ट्विटर अकाउंट यह तस्वीर डाली है।  यह जर्सी काफी हद तक 90 के दशक की याद दिलाती है। दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18-22 सून के बीच साउथम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा। यह पिक साँझा कर क्रिकेटर जडेजा ने लिखा है कि, ‘ 90 के दौर को याद करते हैं।’ भारत ने इंग्लैंड को हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्रवेश किया है।आईसीसी ने एक बड़ी जानकारी देते हुए कहा है कि अगर भारत और न्युज़िलैंड का मैच ड्रॉ या टाई होगा तो भारत और न्यूजीलैंड दोनों को सामान तौर पर जीत का अधिकार दिया जायेगा।

यदि बारिश या किसी अन्य वजह मैच में बाधा खड़ी होती है तो 23 जून को भी मैच का आयोजन होगा।  बता दें भारतीय टीम दो जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 10 दिन के लिए क्वारंटी रहेगी। इस दौरे में जाने वाले खिलाड़ी अभी मुंबई के होटल में क्वारंटीन हैं। भारत ने इस दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। 

ALSO READ -  IND vs AUS मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने बदला ठिकाना-

Next Post

सुशील कुमार की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ाई गई, सुशील के वकील के दिल्ली पुलिस पर आरोप 

Sat May 29 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp नई दिल्ली :दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार द्वारा सागर मर्डर केस में आरोपी  पहलवान सुशील की पुलिस रिमांड 4 दिन आगे […]
Sushil Kumar

You May Like

Breaking News

Translate »