Download (12)

शीतलाक्षी नदी में रविवार की शाम को हुई नाव दुर्घटना में 26 मौतें  

ढाका । पड़ोसी देश बांग्लादेश की शीतलाक्षी नदी में बीते रविवार की शाम को हुई नाव दुर्घटना में अब तक 26 लोगों के मौत होने की खबर है। इसके आलावा कईयों के लापता होने की खबर है। इस घटना से राहत एवं बचाव कार्य लगा हुआ है। यह दुर्घटना राजधानी ढाका से करीब 20 किलोमीटर दूर नारायणगंज जिले में रविवार शाम को 100 से अधिक लोगों को लेकर जा रही नाव के एक यात्री जहाज से टकराने की वजह से हुई है।

दुर्घटना के बाद कइयों ने अपनी जान तैरकर नदी से निकल गए, जबकि कई लोग डूब गए। रविवार को पांच शव बरामद किए गए थे, जबकि सोमवार को 21 यात्रियों के शव बरामद किए गए हैं। नारायणगंज के जिला प्रशासक मुश्तैन बिल्लाह ने बताया कि सोमवार को 21 शव बरामद हुए, जबकि रविवार को पांच शव बरामद किए गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मरनेवालों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

ALSO READ -  राष्ट्रपति जी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के दस न्यायाधीशों को स्थाई नियुक्ति प्रदान की
Translate »
Scroll to Top