शेयर बाजार में आई भारी गिरावट

download 8 4

मुम्बई विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर उपजी शंकाओं से निवेशकों का उत्साह गुरुवार को ठंडा रहा और उन्होंने जमकर बिकवाली की जिससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 143.62 अंक की गिरावट में 45,959.88 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.80 अंक फिसलकर 13,478.30 अंक पर बंद हुआ।

40390415410 4933f04732 b 660 240220093935

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक शेयर बाजार पर आज मुनाफावसूली भी हावी रही। ब्रिटेन में दवा कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन से एलर्जी की शिकायतों को लेकर वैक्सीन की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गये हैं। भारत में भी कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दिये जाने को लेकर शंकायें खड़ी हो गयी हैं और अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि भारत में किन शर्तों पर और किन दस्तावेजों के आधार पर कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति दी जानी है।

ALSO READ -  Zomato IPO के लिए मजबूत डिमांड, आनंद राठी ने कहा अपर एंड पर है शेयर की वैल्यूएशन-
Translate »