शेयर बाज़ार में लगातार उछाल जारी,  Sensex -Nifty भी ऊपर 

आपको बतादें की शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह काफी उछाल लेकर आया. इसी कड़ी में सेंसेक्स में 4445.86 और निफ्टी में 1289.65 अंकों का इजाफा हुआ है। सोमवार सुबह  शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 473.04 अंक (0.93 फीसदी) की तेजी के साथ 51204.67 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 136.70 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 15060.95 के स्तर पर खुला। सुबह 11.15 बजे सेंसेक्स 645.21 अंक (1.27 फीसदी) की तेजी के साथ 51376.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इस दौरान निफ्टी 188.80 अंक यानी 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 15113.05 के स्तर पर था। यह सेंसेक्स-निफ्टी का सबसे ऊपर का स्तर है।सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे बढ़कर 72.84 के स्तर पर पहुंचा गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.86 के स्तर पर खुली और शुरुआती सौदों में बढ़त के साथ 72.84 के स्तर पर पहुंच गई,जिसको देखा जाए तो ये करीब नौ पैसे की बढ़त को दर्शाता है।

ALSO READ -  पहला कारोबारी दिन हुआ हरे निशान पर बंद

You May Also Like