संस्कृति मंत्री ने आंबेडकर सांस्कृतिक केन्द्र आवंटित स्थल का जमीनी निरीक्षण किया-

लखनऊ : आज उत्तर प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र हेतु लखनऊ के ऐशबाग में आवंटित भूखण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने मंगलवार को आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास किया था। शिलान्यास के दूसरे दिन ही संस्कृति मंत्री ने अधिकारियों के साथ जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि भूखण्ड की साफ-सफाई आदि कार्य प्रारम्भ कराया जा चुका है। 

सांस्कृतिक केन्द्र के नवीन भवन निर्माण की कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए संस्कृति मंत्री ने कार्यदायी संस्था, कांस्ट्रक्शन एण्ड डिजाईन सर्विसेज के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को तेजी से किन्तु गुणवत्तापूर्ण कराया जाये, जिससे मुख्यमंत्री द्वारा दी गयी समयसीमा के अन्तर्गत समस्त कार्य पूर्ण कराया जा सके। 

डॉ. नीलकंठ तिवारी ने इस मौके पर यह भी कहा कि यह सांस्कृतिक केन्द्र बाबा साहब की स्मृतियों को समर्पित है, अतएव निर्माण में यह ध्यान रखा जाये कि यहां बड़ी संख्या में अनुयायी एवं अन्य श्रद्धालुओं के साथ-साथ बाबा साहब के जीवन पर शोध एवं अध्ययन करने वाले शोधार्थियों व विद्वानों का भी नियमित रूप से आगमन होगा। 

ऐसे में प्रस्तावित निर्माण में पार्किंग एवं अन्य जन सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाये। मंत्री ने यह भी कहा कि प्रस्तावित संदर्भ पुस्तकालय में बाबा साहब के जीवन एवं दर्शन से सम्बन्धित प्रत्येक ग्रन्थों एवं अभिलेखों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए आभासी संग्रहालय भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाये। 

ALSO READ -  राहुल का केंद्र पर हमला, बोले -ध्यान भटकाना, झूठ फैलाना सरकार की नीति

जमीनी निरीक्षण के दौरान मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने यह भी निर्देश दिये कि आवंटित भूखण्ड के आसपास अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाये तथा पहुँच मार्ग का सौन्दर्यीकरण करा लिया जाये।

निरीक्षण के दौरान साथ में रहे विशेष सचिव, संस्कृति विभाग को निर्देश दिया कि वह डॉ. निर्माण कार्य का सतत पर्यवेक्षण करते हुए उन्हें नियमित रूप से प्रगति की जानकारी देते रहेंगे। निरीक्षण में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

राष्ट्रपति ने 29 को सांस्कृतिक केंद्र का किया था शिलान्यास 
जानकारी हो की राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास किया था।

इस कार्यक्रम में उप्र की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा और प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और धर्मार्थ कार्य मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी भी उपस्थित रहे। 

आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र राजधानी लखनऊ के ऐशबाग में 1.34 एकड़ जमीन में बनेगा। इसमें बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 25 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी। साथ ही बाबा साहब की पवित्र अस्थियों के कलश को भी यहां दर्शन के लिए रखा जाएगा।

इस स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र में 750 दर्शक क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनेगा। इसके अलावा  आभाषी संग्रहालय, पुस्तकालय, शोध केंद्र, डॉरमेट्री, कैफेटेरिया समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं भी यहां विकसित की जाएंगी। इसके निर्माण में 45.04 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Next Post

प्रदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालय एक जुलाई से शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए खुले, ई पाठशाला से होगा शिक्षा कार्य-

Thu Jul 1 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp लखनऊ : आज 1 जुलाई से उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों को शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए खोला […]
Images (64)

You May Like

Breaking News

Translate »