#सरकार बनीं तो बंगाल में बंद करेंगें गो-तस्करी का काम : योगी आदित्यनाथ 

download 2021 03 02T171420.478

कोलकाता: चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटियां सेकनें राज्यों के चक्कर लगा रहीं है इसी कड़ी में भाजपा के मिशन बंगाल को धार देने के लिए आज यूपी मुख्यमंत्री योगी कोलकाता के मालदा पहुचें हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब चुनाव प्रचार की कमान को संभाल लिया है। योगी ने मालदा में चुनावी सभा आयोजन में सम्बोधन किया। नड्डा के बाद अब योगी ने भी ममता पर तंज कसा.सीएम यूपी ने कहा कि “बंगाल में जय श्री राम का नारा लगाने से रोका जाता है। उन्होंने राज्य सरकार पर लव-जिहाद को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ईद पर जबरन गोहत्या करवाई जाती है। अगर हमारी सरकार आएगी तो ये सब का होगा अंत। 

मालदा में इस रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ बोले कि मालदा भारत की सनातन की भूमि हैं, मैं इसे कोटि-कोटि नमन करता हूं। मैं स्वयं को धन्य मानता हूं कि मैं चैतन्य महाप्रभु की इस पवित्र भूमि पर आया। बंगाल परिवर्तन की धरती रही है। ये गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की धरती है। जिसने भारत को राष्ट्रगान दिया। इस धरती ने भारत को पहला नोबेल पुरस्कार दिया था।

ALSO READ -  Madras High Court में राष्ट्रपति महोदय ने 4 न्यायधीशों को किया नियुक्त-
Translate »