सीएम योगी की सोशल मीडिया टीम के कर्मचारी ने की आत्महत्या,सुसाइड नोट में किये कई खुलासे

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज़ खबर सामने आई है , प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया टीम के एक कर्मचारी पार्थ श्रीवास्तव ने की आत्महत्या। पार्थ के सुसाइड की खबर के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पार्थ श्रीवास्तव सूचना निदेशालय में कार्यरत था। मरने से पहले पार्थ ने दो पेज का एक सुसाइड नोट भी अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया था , जिसमे उसने सीएम की सोशल मीडिया टीम में हो रही गुटबाज़ी को उजागर किया है , नोट में उसने टीम में पुष्पेंद्र सिंह सहित कई सीनियर अधिकारियों पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए है।

साथ ही बार-बार सोशलमीडिया टीम में जानलेवा गुटबाज़ी ज़िक्र किया है , इन नामों के अलावा नोट में प्रणय , अभय भैया , और शैलजा नाम की किसी महिला सहकर्मी का भी ज़िक्र किया है। पार्थ ने बार बार लिखा है कि मैंने अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न की शिकायत कई बार अपने वरिष्ठ अधिकारियों से की लेकिन किसी ने भी इस मामलें को गंभीरता से नहीं लिया। सुसाइड के बाद पार्थ के ट्वीटर अकाउंट से यह ट्वीट किसी ने डिलीट भी कर दिया है। सुसाइड के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है। और शुरूआती जांच में पुलिस को शक है कि किसी ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ भी की गई है।

ALSO READ -  कर्नल पृथ्वीपाल सिंह गिल (सेवानिबृत) - 100 साल बेमिसाल, भारतीय सेना में दी थी अभूतपूर्व सेवाएं-

Next Post

इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बनें जस्टिस संजय यादव-

Fri May 21 , 2021
जस्टिस संजय यादव
Images (3) 2021 05 21t093125.686

You May Like

Breaking News

Translate »