सीबीडीटी ने जारी किया नया आईटीआर फॉर्म,भरना हुआ पहले से आसान

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज ने वर्ष 2021 -22 (AY 2020-21) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म नोटिफाई कर दिए हैं. इनमे आईटीआर 1, सहज 2, 3, 4, सुगम 5, 6, 7 और आईटीआर-V फॉर्म शामिल है. बोर्ड ने कहा है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए पुराने फॉर्म के मुकाबले नए फॉर्म में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, ताकि करदाताओं को सुविधा मिल सके. इसमें सिर्फ कुछ जरूरी बदलावों को इनकम टैक्स एक्ट 1961 में संशोधनों की वजह से रखा गया हैइस साल टैक्स फाइल करने की प्रक्रिया हर करदाता के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि यह पहली बार है, जब टैक्सपेयर के पास अधिक लाभकारी कर व्यवस्था चुनने का विकल्प होगा. हालांकि, इसमें कोई ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.

इससे करदाताओं को इसका पालन करना आसान होगा और वे सूचना देने में सक्षम हो सकेंगे. सहज और सुगम फॉर्म में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. आईटीआर फॉर्म 1 (सहज) और आईटीआर फॉर्म 4 (सुगम) सबसे आसान फॉर्म हैं, जिसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में छोटे और मध्यम करदाता करते हैं. सहज फॉर्म वो लोग भरते हैं, जिनकी सालाना कमाई 50 लाख रुपये तक होती है.

ALSO READ -  अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी 

Next Post

कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद : यूपी सरकार 

Fri Apr 2 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp लखनऊ: यूपी में कोरोना की दूसरी लहर से बढ़ रहे कोविड मरीजों को देखते हुए कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक […]
2 02 22 51 Up 1 H@@ight 435 W@@idth 800

You May Like

Breaking News

Translate »