हरियाणा -पंजाब और बिहार में दिख रहा रेल रोको आंदोलन का असर, 12 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा आंदोलन 

पिछले करीब दो महीनों से देश भर में कृषि कानूनों का विरोश जारी है जसि कड़ी में किसानों ने कई तरह से सरकार पर दबाव बनाया लेकिन सरकार किसी भी तरह से कानूनों की वापसी पर बायत नहीं कर रहीं हैं इसमें कई किसानों की जानें गई इसी कड़ी को और आगे बढ़ाते हुए कल किसानों ने  देशभर में रेल रोको अभियान का आह्वान किया था। और आज सुबह यह आंदोलन शुरू भी हो गया है। यह अभियान दोपहर 12 बजे से चार बजे तक चलेगा। आंदोलनरत किसान जहां एक ओर लगातार भारत सरकार से बातचीत कर रहे हैं वहीं आंदोलन को धार देने में भी जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से पूरे देश में रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। अंबाला, पटना, जम्मू-कश्मीर, पलवल और रांची में इस अभियान का असर देखने को मिल रहा है। वहीं जयपुर में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं।

आंदोलन की सरगर्मी के चलते दिल्ली मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है। हरियाणा के खरक पुनिया में बीकेयू के राकेश टिकैत ने कहा, ‘केंद्र को किसी तरह की कोई गलत धारणा नहीं होनी चाहिए कि किसान फसल की कटाई के लिए वापस चले जाएंगे। यदि उन्होंने जोर दिया तो हम अपनी फसलों को जला देंगे। यह आंदोलन अब  ख़त्म नहीं होगा बल्कि, हम फसल काटने के साथ-साथ विरोध भी करते रहेंगें।

ALSO READ -  कारगिल के चार छात्रों से पूछताछ कर रही स्पेशल सेल, इजरायल दूतावास ब्लास्ट मामले में-

You May Also Like