वैदिक घडी के सनकल्पनाकर्ता आरोह का लखनऊ की धरती पर हुआ सम्मान-

हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री शिव कुमार जी ने किया सम्मान-

ज्ञानेन्द्र शर्मा, ब्यूरोचीफ, लखनऊ

लखनऊ : गोमती नगर के होनहार युवा श्री आरोह श्रीवास्तव ने काल गणना के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करते हुए 30 घंटे की गणना वाली वैदिक घड़ी का आविष्कार किया तथा उक्त के प्रचार-प्रसार हेतु साइकिल से संपूर्ण भारत का भ्रमण करते हुए लगभग 6000 किलोमीटर की यात्रा करके रविवार को वापस लखनऊ पहुंचे। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री शिव कुमार जी ने आरोह का स्वागत एवं सम्मान किया।

आरोह के स्वागत सम्मान के लिए लखनऊ नगर के विभिन्न संस्थाओं जैसे स्वदेशी जागरण मंच, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, समर्थ नारी समर्थ भारत, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अवध प्रांत, दुर्गा पूजा समिति गोमतीनगर, हिंदू जागरण मंच, दीनदयाल उपाध्याय सेवा समिति, संस्कार भारती, विश्व संवाद केंद्र, नारायण सेवा संस्थान, खुशी फाउंडेशन, माधवबाग आयुर्वेदिक संस्थान, धर्म जागरण मंच, सामाजिक समरसता मंच, गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार, व अन्य द्वारा तथा नगर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विश्व संवाद केंद्र जियामऊ में आज दिनांक 7 फरवरी 2021 दिन रविवार किया गया।

उक्त अवसर पर वैदिक घड़ी के आविष्कारक आरोह श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय कालगणना सूर्य पर आधारित है किंतु वर्तमान समय में उपयोग किए जाने वाला टाइम फॉर्मेट मिस्र की सभ्यता का है तथा तमाम जटिलताओं का कारक है। इसी कारण से वेदों में की गई गड़नाओ के आधार पर वैदिक घड़ी का आविष्कार किया गया है।

जेपी लाइव 24 टीम भी आरोह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

ALSO READ -  क्षेत्राधिकार आंदोलन में लखनऊ के अधिवक्तओं ने निकाली विशाल वाहन रैली, कहा हक़ ले के रहेंगे-

Next Post

योगी आदित्यनाथ ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण-

Sun Feb 7 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। आज वाराणसी में […]
20210207 230100

You May Like

Breaking News

Translate »