पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का भूत अब सर चढ़ कर बोल रहा है। सभी राजनैतिक पार्टियां एक दूसरे की छवि जनता के सामने खराब करने में लगी हैं इसी कड़ी मेंपार्टियां मतदाताओं को खींचने के लिए प्रचार पर पूरा जोर लगा रही हैं। आज अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कोलकाता में ममता बनर्जी के समर्थन में अपनी बात कही। उन्होंने कोलकाता में कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए मेरे मन में अत्यंत प्रेम और सम्मान हैं। वे अकेले ही सभी अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं।
मेरी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मुझे पश्चिम बंगाल जाने और ममता बनर्जी का सहयोग करने के लिए कहा है।’ जाया ने ये भी कहा कि ‘उनका सर फूटा, पैर टूटा लेकिन वह (भाजपा) उनके (ममता बनर्जी के) दिल, दिमाग और आगे बढ़ कर बंगाल को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने के दृढ़ निश्चय को नहीं तोड़ पाए।’ जया बच्चन ने आगे कहा, ‘मैं मानती हूं कि ममता बनर्जी जो करना चाहती हैं वह हर हालत में कर के रहेंगी।’