अखिलेश यादव को कन्नौज में प्रदर्शन की इजाजत नहीं,अखिलेश के घर को छावनी में तब्दील किया गया

Estimated read time 0 min read

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को सोमवार को अपनी किसान यात्रा के दौरान कन्नौज में प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गयी । श्री यादव द्वारा हर जिले में किसानों के समर्थन में यात्रा आयोजित करने के आह्वान के बाद लखनऊ में सोमवार सुबह सपा कार्यालय से लेकर अखिलेश यादव के घर तक पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। सपा कार्यकर्ता सुबह अखिलेश यादव के घर की तरफ बढ़े तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

दूसरी ओर कन्नौज में जिलाधिकारी ने अखिलेश यादव के किसान मार्च को मंजूरी नहीं दी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि अभी कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है लिहाजा भीड़ जुटाने की अनुमति किसी भी स्थिति में नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि श्री अखिलेश यादव को पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है कि उन्हें यात्रा की इजाजत नहीं है। कन्नौज जिला प्रशासन का कहना है कि अगर फिर भी भीड़ जुटती है तो कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान सपा कार्यकर्ता लखनऊ में कई जगह प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पुलिस द्वारा लगाये गये बैरिकेड को ही तोड़ दिया है।

ALSO READ -  किसी भी व्यक्ति को FIR दर्ज किये बिना मौखिक रूप से थाने नहीं बुलाया जा सकता: लखनऊ खंडपीठ, इलाहाबाद हाईकोर्ट

You May Also Like