अजीत सिंह ह्त्या काण्ड में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ दर्ज की चार्जशीट, कुण्टू सिंह,अखंड समेत कइयों के नाम शामिल 

Estimated read time 0 min read

लखनऊ: हाल ही में लखनऊ के गोमती नगर में हुए अजीत सिंह की खुलेआम हत्या करदी गई। जिसकी जांच लगातार जारी रही। आपको बतादें कि मऊ मुहम्मदाबाद गोहना के पूर्व उप ज्येष्ठ प्रमुख अजीत सिंह की हत्याकांड में संलिप्त आठ आरोपियों पर गाज गिरी है। सभी शामिल आरोपियों के खिलाफ आज चार्जशीट दाखिल हुई है। शामिल आरोपियों में  कुंटू सिंह व अखंड पर साजिश रचने व सुपारी देने का आरोप लगाया गया है। वहीं, संदीप सिंह बाबा, अंकुर सिंह व मुस्तफा पर गोलियां बरसाने का आरोप है।

इनकी मदद करने के आरोप में प्रिंस सिंह, बंधन सिंह और रेहान भी धर दबोचे गए हैं। इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आज ही चार्जशीट दाखिल करदी है। वहीं गिरधारी के खिलाफ इस मामले में पुलिस के पास ठोस सबूत थे लेकिन गिरधारी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारागया । ऐसे में चार्जशीट में उसका नाम नहीं शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक जल्द ही इस मामले में अन्य चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो जाएगी। इसके अलावा शूटर राजेश से लखनऊ पुलिस पूछताछ में जुटी हैं।  और बागपत जेल में कैद सुनील राठी से भी बातचीत जारी है। 

ग़ौरतलब है कि बीती छह जनवरी को गोमती नगर के कठौता चौराहे पर अजीत सिंह को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। अजीत के साथ मौजूद मोहर सिंह व राहगीर आकाश भी घायल हुआ था। इस गैंगवार में शूटर राजेश तोमर भी घायल हुआ था। मोहर सिंह ने आजमगढ़ जेल में बंद कुंटू सिंह उर्फ ध्रुव और अखंड व गिरधारी और भी अन्य कइयों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कराया गया था।

You May Also Like