अनुच्छेद 370 हटाए जाने की जानकारी नहीं थी किसी के पास 

Estimated read time 0 min read

सरकार द्वारा बनाएं गए नए कृषि कानूनों का विरोध किसानों द्वारा जमकर हो रहा है। इस आंदोलन में सड़क से संसद तक आक्रोश मचा है। इस बीच बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उठे सवालों के जवाब देंगे। इस दौरान किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी क्या कहते हैं, यह बेहद अहम होगा। वहीं, आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बजट पर अपनी पार्टी की ओर से पहले वक्ता के तौर पर अपना पक्ष रखेंगे। ऐसे में आज सदन के माहौल पर सबकी नजरें रहेंगी। राहुल गांधी को लोकसभा में मंगलवार को बोलना था, लेकिन कल वे संबोधित नहीं कर पाए।

केंद्र सरकार ने राज्यसभा में इस बात से इनकार किया कि  जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की पूर्व जानकारी किसी पत्रकार या आम नागरिक को थी। बता दें कि  पांच अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त कर, उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। इस आशय की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में की थी।
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से एक लिखित सवाल में पूछा था कि क्या यह सच है कि पांच अगस्त 2019 को संसद में अनुच्छेद 370 के निरसन के संबंध में जानकारी दिए जाने से भी पहले इस गोपनीय जानकारी को एक पत्रकार सहित कुछेक नागरिकों के साथ साझा किया गया था ?इसके जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, ‘‘जी नहीं।’’

You May Also Like