अप्रैल से CB 350 बाइक होगी महंगी,Royal Enfield 350 से टक्कर 

Estimated read time 1 min read

देश की बहुचर्चित बाइक सेलिंग कंपनी Honda Motorcycle and Scooter India अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल Honda H’Ness CB 350 की अगले महीने से दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है। बिज़निस रिपोर्ट के चलते जापानी दोपहिया निर्माता की यह रेट्रो क्लासिक बाइक 5,000 रुपये तक महंगी हो सकती है। बढ़ी हुई कीमतें एक अप्रैल 2021 से लागू की जायेंगीं। इस बाइक की कीमत बढ़ोतरी के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है। आइए जानते हैं Royal Enfield 350 बाइक को कड़ी टक्कर देने वाली होंडा की इस बाइक में क्या खास है। 

Honda H’Ness CB 350 के DLX वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,86,500 रुपये है। वहीं इसके टॉप-स्पेक DLX Pro वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,92,500 रुपये है। गौरतलब है कि ज्यादातर ऑटो निर्माता अगले महीने से अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी करने का एलान कर चुके हैं। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी अप्रैल के महीने से अपने वाहन के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है।

ALSO READ -  पिछले दो सत्रों में एक हजार रुपये महंगा हुआ सोना

You May Also Like

+ There are no comments

Add yours