Wb Polls Mamata Banerjee In Bankura

अब तक रुझानों के अनुसार, दीदी बना सकती हैं फिर से अपनी सरकार 

पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा दोनों में बराबर  देखि जा रही है। दोनों ही पार्टियां अपनी अपनी जीत के दावे ठोक  रही है। अब सभी को ये देखना होगा कि  बंगाल की जनता की सकारातमक सोच कहा दिखाई देती है? ममता बनर्जी सत्ता की हैट्रिक लगा पाती हैं या लोकसभा चुनाव 2019 की तरह भाजपा अपना दमखम दिखाएगी?  राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर पहले चरण की शुरुआत 27 मार्च को हुई थी, जबकि आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ। बंगाल में चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं।

अबतक 242 सीटों पर शुरुआती रुझान आ चुके हैं। जिसके अनुसार कहा जा सकता है कि दोनों ही पार्टियों में रोमांचक भिड़त चल रही है। आपको बतादें की अभी मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार   सुबह 11.40 बजे तक टीएमसी 193 सीटों पर आगे चल रही थी और  भाजपा 96 सीटों पर आगे है। 

अभी तक के मतगड़ना को देखते हुए है बंगाल में एक बार फिर दीदी राज्य होने की आशंका बनती नज़र आ रही है। अभी तक के रुझानों के मुताबिक, ममता बनर्जी एक बार फिर बंगाल में  सरकार बनाती नजर आ रही हैं। टीएमसी 187 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं भाजपा 100 सीटों पर आगे चल रही है। कोन्ग्रेस्स फिलहाल कुल पांच सीटों पर आगे  है।

ALSO READ -  सप्त शक्ति कमान ने करगिल विजय दिवस मनाया-
Translate »
Scroll to Top